Channel: Anjan TV
Category: People & Blogs
Tags: prem rawat anjan tvअसलियत को स्वीकार करेंमेरा साहस मुझमेंmera sahas mujhmeanjan tvmera saahas mujhmeinaccept the realitycourage
Description: Mera Saahas Mujhmein Ep 18 जब एक इंसान उस तरफ ध्यान देना खत्म कर देते हैं जहां रोशनी है, तो हमको सिर्फ अंधेरा ही अंधेरा दिखायी देता है और लगता है कि उजाला कभी होगा ही नहीं. जब मनुष्य सारी आशाएं खो देता है, और निराशाओं के जाल में फंस जाता है तो उसे हर तरफ अंधेरा ही अंधेरा नज़र आता है. सबसे बड़ी बात है जो उस समय भी याद रखनी होगी कि चाहे कितना भी अंधेरा हो, सूरज है और ज़रूर आयेगा. जब हम अपने अंदर मौजूद साहस पर भरोसा करना बंद कर देते हैं और निराश हो जाते हैं तो तब होती है हमारी हार... हमारी नासमझी और ईगो हमें पीछे कर देती है... हम जीत कर भी हार जाते हैं... कहने को हम आज साइंस में इतना कुछ पा चुके हैं कि हमें लगता है कि अब कुछ गलत नहीं होगा हमारे साथ... लेकिन आज हमें इस अनजान वायरस ने हरा दिया और सोचने पर मजबूर कर दिया कि हमारी तैयारी में कमी है... चाहे आज आपके पास कुछ नहीं है, लेकिन अगर आप किसी भी परिस्थिति में सकारात्मक सोच रखते हैं और आपने हिम्मत और साहस नहीं खोया तो समझो आपने कुछ नहीं खोया… ज़्यादातर लोग तो इसलिए असफ़ल हो जाते हैं कि समय पर अपने अंदर के साहस को नहीं जुटा पाते और वो डर के आगे हार मान लेते हैं … अगर खुद पर भरोसा है और अपने इस जीवन में उम्मीद कायम है तो किसी भी लक्ष्य को पाना मुमकिन है. एक दोहे के ज़रिये ये बात बखूबी समझी जा सकती है हम ना मरैं, मरिहैं संसारा। हमको मिला, जियावन हारा।। कुछ भी परिस्थिति हो, कहां से तुम ठीक हो बाहर से या अंदर से? बाहर परिस्थिति बदलेगी कुछ भी हो सकता है बाहर पर अंदर तुम्हारे क्या हो रहा है यह देखने की बात है और आज हम सब के पास वक़्त है की हम अपने अंदर बसे उस परम आनंद को समझें और महसूस करें। वीडियो पसंद आए तो दूसरों के साथ शेयर करना न भूलें। हमारे साथ जुड़े रहें !! You like the video don't forget to share with others. Stay connected with us !! ► Subscribe: youtube.com/myanjantv ► Like us on Facebook: facebook.com/myanjantv ► Visit us on Website: anjan.tv